Print Sermon

इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।

इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।

जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net. .




भविष्य की बातें — नूतन वर्ष का संदेश

THINGS TO COME – A NEW YEAR’S SERMON
(Hindi)

डॉ आर एल हायमर्स‚ जूनि
by Dr. R. L. Hymers, Jr.

ल्योस ऐंजील्स के बैपटिस्ट टैबरनेकल में ५ जनवरी‚ २०२० रविवार की
संध्या को दिया गया संदेश
A sermon preached at the Baptist Tabernacle of Los Angeles
Lord’s Day Evening, January 5, 2020

‘‘क्या भविष्य‚सब कुछ तुम्हारा है‚ और तुम मसीह के हो‚ और मसीह परमेश्वर का है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२—२३ स्कोफील्ड में १२१५ पेज)


‘‘भविष्य की बातें।’’ मसीह को नहीं जानने वाले लोगों को ये शब्द भयभीत कर सकते हैं! ‘‘भविष्य की बातें।’’ हमारे आसपास जो लोग हैं वे भविष्य के लिए भयभीत होते और कांपते रहते हैं! भविष्य को लेकर वे अपने अंदर गहरी हताशा और नाउम्मीदी महसूस करते हैं।

टेलीविजन पर बढ़ती खबरों का अंबार‚ इंटरनेट की खबरें‚ संसार में बढ़ती त्रासदियां‚ युद्ध‚ आतंकवाद‚ मृत्यु‚ विनाश इत्यादि बातें हम प्रतिदिन हमारे घरों में समाचार के तौर पर देखते हैं। हम हत्याओं को देखते हैं। हम बम विस्फोट देखते हैं। हम आतंकवाद का खून खराबा देखते हैं। रेप‚ डकैती‚ लूटमार‚ अकाल‚ प्रताड़ना इत्यादि घटनाओं को तुरंत हमारी आंखों के सामने प्रस्तुत कर दिया जाता है। संसार की भयावह घटनाओं तक किसी पीढ़ी की पहुंच इतनी आसान कभी नहीं थी। हम वो देखते हैं जो वे केवल पढ़ते हैं। हम दुनिया भर में मच रही तबाही को हर दिन समाचारों में देखते हैं, ये समाचार आने — जाने वाले यात्रियों को मानसिक तनाव, चिंता व डर से भर देते हैं। मेरे विचार से मसीह पहिले से ही इस इलेक्ट्रानिक संचार के बारे में जानते थे। क्योंकि उन्होंने संसार में ‘‘संकट’’ और ‘‘घबरा जाएंगे’’ जैसी बातें कही थी (लूका २१:२५)

‘‘और भय के कारण और संसार पर आनेवाली घटनाओं की बाट देखते — देखते लोगों के जी में जी न रहेगा क्योंकि आकाश की शक्तियां हिलाई जाएंगी........’’ (लूका २१:२६)

हवाई जहाज का अपहरण कर लिया जाता है। सनकी लोगों के हाथ में न्यूक्लियर बम आ रहे हैं जो उसका विध्वंसात्मक प्रयोग कर सकते हैं। प्रसिद्व विज्ञान शास्त्री और प्रमुख राजनीतिज्ञ हमें आगे आने वाले ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से आगाह कर रहे हैं। इन बातों पर हंसिए मत! जी हां‚ ‘‘भविष्य में होने वाली बातें’’ मिलियंस लोगों को भयभीत कर रही है। जैसे मसीह ने भविष्यवाणी की थी‚ ‘‘और भय के कारण और संसार पर आनेवाली घटनाओं की बाट देखते देखते लोगों के (जी में जी नहीं) न रहेगा’’ (लूका २१:२६)

+ + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + +

हमारे उपदेश अब आप के सेल फोन पर उपलब्ध हैं
WWW.SERMONSFORTHEWORLD.COM पर जाइए
हरे रंग के बटन जिस पर ‘‘एप" शब्द लिखा हुआ है उस पर क्लिक कीजिए।
जो निर्देश आते हैं उनके अनुसार चलिए।

+ + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + + +

इन सब भयावह तस्वीरों के जिक्र से और आगे बढ़े तो वाशिंगटन में हमारा सामना बहुत बुरी स्थिति से हुआ जो मैंने पहिले कभी नहीं देखा! कई राजनीतिज्ञों के लिए तो लगता है कि वे अपना मानसिक संतुलन ही खो बैठे हैं! विशेषकर डेमोक्रेटस!

इन बातों के मूल में जो बाते हैं वे है हमारे परिवार में दरार होना‚ तलाक की दर बढ़ना‚ हमारे गिरते हुए सामाजिक ढांचे के कारण हमारे युवा बिखर गये हैं‚ उलझन में हैं और भटक से गए हैं। हमारी एक तिहाई पीढ़ी माता के गर्भ में ही खत्म कर कर दी गयी है — लगभग 60 मिलियन से बढ़कर! हर सात में से चार अफ्रीकन — अमेरिकन संतानें‚ अमेरिकन विध्वंस कहलाने वाले ‘‘वैधानिक’’ गर्भपात में वध कर दी गयीं। यह कह सकते हैं कि लाखों माताओं के गर्भ तक आतंकवाद ने अपना शिकंजा कस लिया है। कोई जगह सुरक्षित नहीं है! छिपने के लिए कोई स्थान नहीं बचा! सुप्रसिद्ध आयरिश कवि विलियम बटलर यीस्ट ने अपनी कविता‚ ‘‘दि सेकंड कमिंग’’ में यह सब पहिले ही कह दिया था:

सब चीजें टुकड़े टुकड़े हो रही हैं जिम्मेदार इसे संभाल नहीं पा रहे हैं;
पूरे संसार में राजविप्लव की खुली छूट दे दी गयी हो‚
रक्त रंजित धुंधली धारा का प्रवाह बढ़ रहा हो‚ सब दूर
नादान लोग उत्सव मनाने से वंचित हैं;
अच्छों को दोषी ठहराया दिया गया है‚ बुरे लोग सब
प्रकार के उत्साह और जुनून से भरे हुए हैं........

वाशिंगटन में कलीसियाई गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर बिली ग्राहम ने कहा था‚ ‘‘हम ऐसा समाज हैं जो खुद को नुकसान पहुंचाने के कगार पर है’’ (लॉस ऐेजील्स टाईम्स‚ मई ३‚ १९९६ पेज A—१०) लोग महसूस करते हैं कि कोई जगह सुरक्षित नहीं है! उन्हें प्रतीत होता है कि प्रतिदिन जो भयावह त्रासदियां हम टेलीविजन और इंटरनेट पर देख रहे हैं‚ उनसे छिपने के लिए कोई स्थान नहीं है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि ये ‘‘भविष्य में होने वाली बातें’’ उनको डरा देती और कंपन पैदा कर देती है!

किंतु हमारा जो पद है वह अविश्वासियों को संबोधित नहीं किया गया है। यह मन फिरा चुके लोगों को ध्यान में रखकर कहा गया है। क्योंकि पद २१ में प्रेरित कहते हैं‚ ‘‘सब कुछ तुम्हारा है।’’ पद २२ में उनने उन चीजों को बता दिया जो सच्चे मसीहियों के पास है। पद के अंत में वह कहते हैं ‘‘क्या भविष्य’ सब कुछ तुम्हारा है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२)। अगर आप एक सच्चे मसीही जन हैं तो भविष्य आपका है!

‘‘क्या भविष्य सब कुछ तुम्हारा है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२)

१॰ पहिला‚ मसीहत की जीत आपकी है!

प्रभु यीशु ने कहा है‚

‘‘मैं इस पत्थर पर अपनी कलीसिया बनाऊंगा: और अधोलोक के फाटक उस पर प्रबल न होंगे’’ (मत्ती १६:१८)

प्रचारको के राजकुमार सी. एच. स्पर्जन ने कहा था‚

जब हम......राजनीतिक दृश्य को देखते हैं‚ तो हमें यह अंधकारपूर्ण व डरावना प्रतीत होता है। बादल इधर उधर जमा हो रहे हैं। हम यहोवा परमेश्वर की कलीसिया के लिए घबराते हैं‚ जब राज्यों के पतन के मध्य इसकी सुरक्षा खतरे में लगती है। परंतु किसी भी वंश का सत्तानशीं होना कलीसिया को विनाश की ओर नहीं ले जा सकता। इतिहास के हर संकटकाल में‚ राज्य में मच रही खलबली के दौर में और संसार पर आ पड़ने वाली किसी भी आपदा में मसीह की मंडली की जीत तय है......राज्यों के दीवालिएपन से मसीह की (कलीसिया) अपनी संपत्ति एकत्रित करती है। (सी एच स्पर्जन ‘‘थिंग्स टू कम! ए हेरीटेज ऑफ दि सेंटस’’ स्पर्जंस सर्मंस बीयोंड वॉल्यूम ६३‚ डे वन पब्लिकेशंस‚ २००९‚ पेज ३४१—३४२)

ब्रिटिश साम्राज्य तो ढह चुका था किंतु इसकी प्रारंभिक आबादी में मसीहत फल — फूल रही थी। परमेश्वर यहोवा द्वारा भेजी जा रही आत्मिक जाग्रति ने कलीसियाओं मे लाखों की संख्या में इजाफा कर दिया! जैसे अमेरिकन ‘‘साम्राज्य’’ आत्मिक स्तर पर लड़खड़ा रहा है तब तीसरी दुनिया में सर्वशक्तिशाली यहोवा के आत्मा के प्रभाव से हजारों लोग मसीह की बांहों में सिमट रहे हैं! आज इस रात जब मैं यह बोल रहा हूं तब भी यीशु की भविष्यवाणी लगातार पूर्ण होने की दिशा में बढ़ रही है‚

‘‘और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा‚ कि सब जातियों पर गवाही हो......’’ (मत्ती २४:१४)

‘‘तख्त और ताज मिट सकते हैं’’ आइए इस गीत को गाते हैं!

तख्त और ताज मिट सकते हैं‚ राज्य का उदय व पतन हो सकता है‚
   किंतु यीशु की कलीसिया सदा बनी रहेगी;
नर्क के दरवाजे कभी कलीसिया पर प्रबल नहीं होंगे;
   हमारे पास मसीह की प्रतिज्ञा है; जो कभी विफल नहीं हो सकती।
आगे बढ़ों‚ मसीही सिपाहियों‚ आत्मिक युद्ध के लिए पांति बांधों‚
   आगे आगे हमारे मसीह का क्रूस चलता है!
   (‘‘आगे बढ़ों‚ मसीही सिपाहियों’’ सबीन बैरिंग गोल्ड‚ १८३४—१९२४)

कलीसिया जो अब आत्मिक जोश से भरपूर है जल्द ही विजयी होगी! जल्द ही स्वर्गिक आवाजें सुनाई देंगी‚

‘‘तो स्वर्ग में इस विषय के बड़े — बड़े शब्द होने लगे कि जगत का राज्य हमारे प्रभु का और उसके मसीह का हो गया’’ (प्रकाशितवाक्य ११:१५)

‘‘क्या भविष्य सब कुछ तुम्हारा है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२)

२॰ दूसरी बात, मसीह का आने वाला राज्य तुम्हारा है!

यीशु कहते हैं‚

‘‘धन्य हैं वे‚ जो नम्र हैं‚ क्योंकि वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे’’ (मत्ती ५:५)

यीशु ने फिर से दोहराया‚

‘‘हे छोटे झुण्ड‚ मत डर; क्योंकि तुम्हारे पिता को यह भाया है‚ कि तुम्हें राज्य दे’’ (लूका १२:३२)

मसीहियों को यहां अमेरिका क्या सारी जगहों पर नीचा दिखाया जाता है उनका मखौल उड़ाया जाता है। उन्हें प्रताड़ित किया जाता है‚ जेल में डाला जाता है‚ तीसरी दुनिया के देशों में तो मसीह में आस्था रखने के कारण उनकी हत्या तक कर दी जाती है। इस समय के नास्तिक संशयवादी और मानवतावादी सोचते हैं कि मसीही लोग विफल रहेंगे। परंतु उनकी सोच सरासर गलत है! बाइबल का वचन है‚

‘‘यदि हम धीरज से सहते रहेंगे‚ तो उसके साथ राज्य भी करेंगे’’ (२ तिमोथी २:१२)

जब यहोवा का राज्य होगा! तब हम मसीह की महिमा के लिए गीत गाएंगे‚

‘‘........क्योंकि तू ने वध हो कर अपने लोहू से हर एक कुल‚ और भाषा‚ और लोग‚ और जाति में से परमेश्वर के लिये लोगों को मोल लिया है। और उन्हें हमारे परमेश्वर के लिये एक राज्य और याजक बनाया; और वे पृथ्वी पर राज्य करते हैं’’ (प्रकाशितवाक्य ५:९—१०)

अपने गीत पुस्तिका से गीत संख्या २ ‘‘डार्क वॉज दि नाईट’’ को गाएंगे‚ आइए इसे गाते हैं!

रात अंधेरी थी‚ पाप का संग्राम हमसे जारी था;
   दुख के भारी बोझ को हम उठाते थे;
किंतु हम उनके आने के चिंन्ह की बाट जोहते हैं;
   भीतर ही भीतर हमारे हदय दमकते हैं‚
आनंद का प्याला झलक रहा है!
   यीशु फिर आ रहे हैं‚ यीशु फिर से आ रहे हैं‚
वही समान यीशु‚ मनुष्यों के त्यागे हुए;
   यीशु फिर आ रहे हैं‚ वह फिर आ रहे हैं;
बड़े प्रताप और महिमा के साथ‚ वह फिर आ रहे हैं!
   (‘‘वह फिर आ रहे हैं‚’’ मैबल जॉनस्टन कैंप द्वारा लिखित‚ १८७१—१९३७)

आइए‚ इसे फिर गाते हैं!

रात अंधेरी थी‚ पाप का संग्राम हमसे जारी था;
   दुख के भारी बोझ को हम उठाते थे;
किंतु हम उनके आने के चिंन्ह की बाट जोहते हैं;
   भीतर ही भीतर हमारे हदय दमकते हैं‚
आनंद का प्याला झलक रहा है!
   यीशु फिर आ रहे हैं‚ यीशु फिर से आ रहे हैं‚
वही समान यीशु‚ मनुष्यों के त्यागे हुए;
   यीशु फिर आ रहे हैं‚ यीशु फिर आ रहे हैं;
बड़े प्रताप और महिमा के साथ‚ वह फिर आ रहे हैं!

अगर आपने हृदय में यीशु पर विश्वास किया है तो मसीह का आने वाला राज्य आपका है!

‘‘क्या भविष्य; सब कुछ तुम्हारा है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२)

३॰ तीसरी बात‚ नया स्वर्ग और नयी पृथ्वी आपकी है!

यह पुराना संसार खत्म हो जाएगा! और जब हजार वर्ष पूरे हो चुकेंगे‚ तो शैतान कैद से छोड़ दिया जाएगा। और उन जातियों को जो पृथ्वी के चारों ओर होंगी‚ भरमा कर उनके विरूद्ध लड़ाई के लिये इकट्ठे करने को निकलेगा (प्रकाशितवाक्य २०:७—९) और यहोवा की आग स्वर्ग से उतर कर उन्हें भस्म करेगी। (प्रकाशितवाक्य २०:९)‚

‘‘.......उस दिन आकाश बड़ी हड़हड़ाहट के शब्द से जाता रहेगा‚ और तत्व बहुत ही तप्त होकर पिघल जाएंगे और पृथ्वी और उस पर के काम जल जाऐंगे.......आकाश आग से पिघल जाएंगे‚ और आकाश के गण बहुत ही तप्त होकर गल जाएंगे’’ (२ पतरस ३:१०‚१२)

परंतु कभी भी हताश मत होइए क्योंकि यूहन्ना ने अपने दर्शन में देखा था‚

‘‘फिर मैं ने नये आकाश और नयी पृथ्वी को देखा: क्योंकि पहिला आकाश और पहिली पृथ्वी जाती रही थी‚ और समुद्र भी न रहा।फिर मैं यूहन्ना ने पवित्र नगर नये यरूशलेम को स्वर्ग पर से परमेश्वर के पास से उतरते देखा’’ (प्रकाशितवाक्य २१:१—२)

जब परमेश्वर नये स्वर्ग और नयी पृथ्वी का निर्माण करते हैं‚ तो आप उस नये यरूशलेम में होंगे — अगर आप एक सच्चे मसीही हुए तो! जी हां‚ आप परमेश्वर यहोवा के उस नये स्वर्ग में‚ उस नयी पृथ्वी में‚ उस नये यरूशलेम में अनंत कल तक निवास करेंगे!

‘‘क्या भविष्य; सब कुछ तुम्हारा है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२)

‘‘क्या भविष्य; सब कुछ तुम्हारा है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२)

किंतु इसके पहिले कि मैं संदेश खत्म करूं मैं बाइबल के इस पद को फिर से पूरा पढूंगा‚ जो मैंने प्रारंभ में पढ़ा था‚

‘‘.......क्या भविष्य‚ सब कुछ तुम्हारा है‚ और तुम मसीह के हो‚ और मसीह परमेश्वर के हैं’’ (१ कुरूंथियों ३:२२—२३)

जो मसीह से संबंद्धता रखेंगे‚ उनके लिए ‘‘भविष्य में बहुत अदभुत बातें’’ होना है। प्रश्न यह है कि क्या आप उनमें से हैं? क्या आप निश्चय के साथ कह सकते हैं कि ‘‘आप मसीह के’’ हैं? अगर नहीं कह सकते हैं तो आनंदित करने वाली प्रतिज्ञाओं में से एक भी आपके लिए नहीं है! स्पर्जन का कथन था‚ ‘‘अगर आप का विश्वास मसीह पर नहीं है‚ तो भविष्य में सिवाय डर के आपके पास कुछ नहीं होगा.......अगर आप मसीह के नहीं हैं‚ तो आपको आनंदित करने के लिए हमारे पास कहने को कुछ नहीं है’’ (उक्त संदर्भित‚ पेज ३४७)

बताइए‚ क्या भला आपका होगा अगर आप ने बड़ा पैसा बना लिया‚ जीवन का बहुत आनंद और लुत्फ उठा लिया‚ लेकिन अंत समय में जब मृत्यु से आलिंगन होगा‚ आप बिना मसीह के मर जाएंगे? अगर मसीह के प्रति सच्चे विश्वासी नहीं बने रहे तो ‘‘भविष्य में आने वाली बातें’’ आपको बहुत डराएंगी। मेरा आप से आग्रह है कि आप अपनी आत्मा के उद्धार पर गहन विचार कर लीजिए। मैं आपसे आपके पापों और पापमय हृदय के उपर गौर करने के लिए कहता हूं। मैं आपसे इस बात पर विचार करने की विनती करता हूं कि आपके पाप, आपकी आशाओं को लील जाएंगे और अंत में नर्क की आग के सुपुर्द आपको कर देंगे। इसलिए विनती कर रहा हूं कि संसार में पाप और इसके अंधेरे से मुंह मोड़ लीजिए। सीधे और इसी समय यीशु के पास आ जाइए। मेरी प्रार्थना है कि विश्वास से आप यीशु के दर्शन पाएंगे और आपके पाप उनके सनातन लहू से धुल जाएंगे! आ जाइए उनके पास। अपने आप को उस क्रूस पर चढ़े‚ और फिर से महिमाप्राप्त‚ परमेश्वर यहोवा के पुत्र के कदमों में डाल दीजिए। वह आपकों पापों से उद्धार प्रदान करेगे! वह आपके पापों से आपको उद्धार देंगे! तब जिन खुशनुमा आनंदित ‘‘भविष्य की बातें’’ जिनके बारें में मैंने आपको बताया, वह आपके और हमारे और लिए सुरक्षित होगी!

अगर आप हमारे पास्टर से सच्चे मसीही होने के लिए बात करना चाहते हैं तो अपना स्थान छोड़कर कक्ष में पिछली सीटों पर आ जाइए ताकि वह आपसे आपके पाप एवं मसीह यीशु में उद्धार के विषय को लेकर चर्चा कर सकें।

एक और बात आपके लिए। क्या यह उचित नहीं कि हममें से जो लोग मसीह में ऐसी बड़ी आशा रखते हैं‚ उन्हें इस शुभ संदेश को दूर और पास सब दूर फैलाना चाहिए? क्या हमारे लिए यह अच्छा नहीं होगा कि हम इस नववर्ष का आरंभ फिर से हमारे जीवनों को मसीह की उस महान आज्ञा के प्रति पुर्नसर्मपित होकर करें (मत्ती २८:१९—२०)?

आइए‚ अपने हदय और आत्मा में कहें‚ कि यीशु ने जो व्यक्तिगत जिम्मेदारी उनके शुभ संदेश के प्रचार की हमें सौंपी है‚ उसे पूर्ण करेंगे; हमारी कलीसिया के सुसमाचार फैलाव अभियान में सम्मिलित होंगे; मित्रों और परिवारों को यीशु के उद्धार का सुसमाचार सुनने के लिए लेकर आएंगे। परमेश्वर यहोवा हमारी सहायता करें कि हम मसीह की आज्ञा सुसमाचार फैलाव के लिए वर्ष २०२० में भी पालन करें! आइए‚ अपने स्थानों पर खड़े होकर अपनी गीत पुस्तिका में से अंतिम गीत गाएं।

उस घड़ी के लिए घोष शब्द दीजिए प्रभु‚ आंदोलित‚ हुकुमत का शब्द‚
   युद्ध घोष‚ दहकते हुए शब्द जीतने को बुलावे या मौत को मिले कोई।
कलीसिया को आहवान जाग उठे‚ दे ध्यान स्वामी की महापुकार पर।
   बुलावा तुम मेजबानो को‚ उठो कि‚ घोष है‚ सुसमाचार फैलाओं!

आनंदित जन देता है नया घोष‚ सारी धरा पर‚ यीशु के नाम में;
   आकाश में गूंज रहा है स्वरः सुसमाचार फैलाओ! सुसमाचार फैलाओ!
मरते को‚ पतित को‚ सुसमाचार के अनुग्रह के उपहार को देओं;
   यह संसार तम में घिरा है‚ सुसमाचार सुनाओ! सुसमाचार सुनाओ!
(‘‘इवेंजलाईज! इवेंजलाईज!’’ डॉ ओसवाल्ड जे स्मिथ‚ १८८९—१९८६;
   डॉ हायमर्स द्वारा बदला; ‘‘ऐंड कैन इट बी?’’ की
   धुन से‚ रचित चार्ल्स वेस्ली द्वारा‚ १७०७—१७८८)

आमीन!


अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स आप से सुनना चाहेंगे। जब आप डॉ हिमर्स को पत्र लिखें तो आप को यह बताना आवश्यक होगा कि आप किस देश से हैं अन्यथा वह आप की ई मेल का उत्तर नहीं दे पायेंगे। अगर इस संदेश ने आपको आशीषित किया है तो डॉ हिमर्स को इस पते पर ई मेल भेजिये उन्हे आप किस देश से हैं लिखना न भूलें।। डॉ हिमर्स को इस पते पर rlhymersjr@sbcglobal.net (यहां क्लिक कीजिये) ई मेल भेज सकते हैं। आप डॉ हिमर्स को किसी भी भाषा में ई मेल भेज सकते हैं पर अंगेजी भाषा में भेजना उत्तम होगा। अगर डॉ हिमर्स को डाक द्वारा पत्र भेजना चाहते हैं तो उनका पता इस प्रकार है पी ओ बाक्स १५३०८‚ लॉस ऐंजील्स‚ केलीफोर्निया ९००१५। आप उन्हें इस नंबर पर टेलीफोन भी कर सकते हैं (८१८) ३५२ − ०४५२।

(संदेश का अंत)
आप डॉ.हिमर्स के संदेश इंटरनेट पर प्रति सप्ताह पढ सकते हैं
www.sermonsfortheworld.com पर
''पांडुलिपि संदेशों'' पर क्लिक कीजिये।

पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना डॉ.
हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। यद्यपि डॉ.
हिमर्स के सारे विडियो संदेश का कॉपीराईट है और उन्हें
अनुमति से उपयोग में ला सकते हैं।


रूपरेखा

भविष्य की बातें — नूतन वर्ष का संदेश

THINGS TO COME – A NEW YEAR’S SERMON

डॉ आर एल हायमर्स‚ जूनि
by Dr. R. L. Hymers, Jr.

‘‘क्या भविष्य‚सब कुछ तुम्हारा है‚ और तुम मसीह के हो‚ और मसीह परमेश्वर का है’’ (१ कुरूंथियों ३:२२—२३ स्कोफील्ड)

(लूका २१:२५‚ २६; १ कुरूंथियों ३:२१‚ २२)

१॰ पहिला‚ मसीहत की जीत आपकी है! मत्ती १६:१८;
मत्ती २४:१४; प्रकाशितवाक्य ११:१५

२॰ दूसरी बात, मसीह का आने वाला राज्य तुम्हारा है! मत्ती ५:५;
लूका १२:३२; २ तिमोथी २:१२; प्रकाशितवाक्य ५:९—१०

३॰ तीसरी बात‚ नया स्वर्ग और नयी पृथ्वी आपकी है!
प्रकाशितवाक्य २०:७—९; २ पतरस ३:१०‚१२; प्रकाशित २१:१‚२
मत्ती २८:१९—२०