Print Sermon

इस वेबसाईट का उद्देश्य संपूर्ण विश्व भर के पास्टर्स व प्रचारकों को, विशेषकर तीसरी दुनिया के पास्टर्स व प्रचारकों को नि:शुल्क हस्तलिखित संदेश और संदेश के विडियोज उपलब्ध करवाना है, जहां बहुत कम धर्मविज्ञान कॉलेज और बाइबल स्कूल्स हैं।

इन संदेशों की पांडुलिपियां प्रति माह २२१ देशों के १,५००,००० कंम्प्यूटर्स पर इस वेबसाइट पते पर www.sermonsfortheworld.com जाती हैं। सैकड़ों लोग इन्हें यू टयूब विडियो पर देखते हैं। किंतु वे जल्द ही यू टयूब छोड़ देते हैं क्योंकि विडियों संदेश हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। यू टयूब लोगों को हमारी वेबसाईट पर पहुंचाता है। प्रति माह ये संदेश ४२ भाषाओं में अनुवादित होकर १२०,००० प्रति माह हजारों लोगों के कंप्यूटर्स पर पहुंचते हैं। उपलब्ध रहते हैं। पांडुलिपि संदेशों का कॉपीराईट नहीं है। आप उन्हें बिना अनुमति के भी उपयोग में ला सकते हैं। आप यहां क्लिक करके अपना मासिक दान हमें दे सकते हैं ताकि संपूर्ण विश्व में सुसमाचार प्रचार के इस महान कार्य में सहायता मिल सके।

जब कभी आप डॉ हायमर्स को लिखें तो अवश्य बतायें कि आप किस देश में रहते हैं। अन्यथा वह आप को उत्तर नहीं दे पायेंगे। डॉ हायमर्स का ईमेल है rlhymersjr@sbcglobal.net. .




सच्चा माँस! सच्ची हड्डीयाँ! सच्चा लहू! - भाग ।

REAL FLESH! REAL BONES! REAL BLOOD! – PART I

डो.आर.एल. हायमर्स, जुनि. द्वारा
by Dr. R. L. Hymers, Jr.

लोस एंजलिस के बप्तीस टबरनेकल मे प्रभु के दिन की सुबह,
जून 13, 2010 को दिया गया धार्मिक प्रवचन
A sermon preached at the Baptist Tabernacle of Los Angeles
Lord’s Day Morning, June 13, 2010

“और जब आनन्द के मारे उनको प्रतीति न हुई, और वे आष्चर्य करते थे, तो उसने उनसे पूछा, क्या यहाँ तुम्हारे पास कुछ भोजन है? उन्होने उसे भुनी हुई मछली का टुकड़ा दिया, उसने लेकर उनके सामने खाया” (लूका 24:41-43)।


ओह, मैं जानता हूॅ की धार्मिक प्रवचन का ये विशय षायद कुछ प्रवचनकारो को परेषान करेगा! परन्तु उन्होने षायद ये विशय अच्छी तरह नही पढ़ा होगा, षायद उसके पदो पर जो यीषु के पुनरूत्थान पर थे ध्यान नहीं दिया होगा! प्रवक्ता संभवतः जोर से और स्पश्ट बोलते है ख्रिस्ती विष्वास के केन्द्र की मान्यता पर, यीषु के षारिरीक पुनरूत्थान को सामिल करके।

मैं डो. मायकल हार्टन से पूरी तरह सहमत हूँ की हमारे कलीसिया में बहुत से लोग है जो “रहस्यमय” आत्मा-यीषु में मानते है। मैं कैसे आषा करू के अंग्रेजी भाशा बोलने वाली दुनियामे हर प्रवक्ता उनकी ये छोटी सी किताब पढ़े क्राइस्टलेस क्रिस्टीयानीटीः अमरिकन कलसिया का वैकल्पिक सुसमाचार (बेकर बुकस, 2008)। वे अेकदम सही है जब कहते है बहुत से ख्रिस्ती धर्म के किताबो के पास पिषाची “रहस्यमय” यीषु है, नही की नये नियमावली के सच्चे माँस और हड्डी वाले यीषु। काई भी बचाया नहीं जा सकता “दूसरे यीषु” में मान्यता द्वारा (2 कुरिन्थिो 11:4)। सिर्फ दैहिक पुनरूत्थान हुए यीषु इंसानी आत्मा को बचा सकते है, क्योंकि “रहस्यमय” यीषु “दूसरे यीषु” है।

परन्तु मैं और बढ़ना चाहता हुं ये कहने से की मृत्यु से उठे हुअे यीषु के पास माँस और हड्डीयाँ थी। हा, मुझे अच्छी तरह पता है जो यीषुने कहाँ,

“मेरे हाथ और मेरे पाँव, को देखो की मैं वही हूःॅ मुझे छूकर देखोः क्योंकि आत्मा के हड्डी माँस नहीं होता, जैसा मुझ में देखते हो” (लूका 24:39)।

परन्तु यीषु का कथन परिपूर्ण नही था। उन्होने अपने पुनरूत्थान वाले देह की सारी हकीकत गहराई से नहीं समजायी थी। मुझे आपको कहने दिजिये मैं क्युँ ये मानता हूं की उनके मृत्युसे उठे देहमें सिर्फ माँस या हड्डीयाँ नही थें, परन्तु लहू भी था।

मैं मानता हूं की यीषु मृत्यु से सच्चे माँस, हड्डीयाँ और लहू वाले देह से उठे, क्योंकि बाइबल का सीधा सरल षिक्षण माँगता है की ये इसी तरह है! मैंने बरसो तक पवित्र वाक्या पढ़ा है और उसे मानता हूॅ। मेरे लंबे समय के याजक और षिक्षक, डो. टीमोथी लीन, बोब जोनेस विष्वविद्यालयमें ख्रिस्ती धर्म की पाठषाला और बाइबल की भाशांओ के पहले के प्राध्यापकने, मुझे बाइबल में माननेको सिखाया, और ये जो कहता है उससे अच्छी तरह जुडे रहने को।

बाइबल सरलता से ये सीखाता है की यीषु वही देह, जो कब्र में दफनाया गया था, मृत्यु से उठा हैं वो पिषाच या “भूत” नहीं था जो कब्र से उठा था। वो वही समान यीशु थे जो क्रूस पर मरने के बाद तीन दिनो तक दफनाये गये थे। वो मृत्यु से उसी देह में उठे जिसमें उन्हे दफनाया गया था।

जब वे मृत्यु से उठे, वे षारिरिक रूप से उठे। उन्होने अपने चेंलोसे उस पहले रवीवार को कहाँ,

“मेरे हाथ और मेरे पाँव, को देखो की मैं वही हूःॅ मुझे छूकर देखो, क्योंकि आत्मा के हड्डी माँस नहीं होता, जैसा मुझ में देखते हो” यह कहकर, उसने उन्हें अपने हाथ पाँव दिखाए” (लूका 24:39-40)।

अब ये माँस और हड्डीवाले देह में जरूरसे अभी तक कुछ लहू तो बचा ही होगा।

मैं हड्डी के अंदर के तत्व के विशय पर चिकित्सा की किताब पढ़ता था। हड्डी के अंदर का तत्व षरीर मे दूसरा बडा अंग है। डो. चान यहॉ लोस एंजलिस मे व्यावसायिक चिकित्सक है। उन्होंने मुझे ये चिकित्सा की किताब दी, होफमेनः हीमेटोलोजी, एक किताब मनुश्य के लहू पर। उस किताब में एक पाठ है जिसका षिर्शक है “हड्डी के अंदर के तत्व का परिक्षण”, डो.डेनीयल एच.रायन और डो हार्वी जे कोहेन द्वारा। डो. रायन और डो. कोहेनने उस किताब मे कहा,

चमड़ी के बाद, हड्डी के अंदर का तत्व शरीर में सबसे बडा अंग है। अपने हड्डी के अंदर के तत्व मे 1 ट्रीलियन कण (साथमें) अंदाजित 200 बिलियन लहू के लाल कण, 100 बिलियन लहू के श्वेत कंत, और 400 प्लेटलेस होते है (होफमेनः हीमेटोलोजी, चर्चील, लीवींगस्टोन, हरकोर्ट, ब्रास अेन्ड. का. 2005, पृ 2656)।

वो किताब 2005 में प्रकाषित की गई थी, और ये अभी भी उपयोग मे ली जाती है, बहुत से विष्वविद्यालय मे चिकित्सा की पढ़ाई की किताब के तौर पे।

ये लहू की चिकित्सक हकिकत जो आदमीके हड्डी के अंदर के तत्व मे होता है वो पुनरूत्थान यीषु के हड्डी के बारे में क्या कहता है? याद रखिये की मृत्यु से उठे हुअे यीषुने अपने चेलो से कहॉ था,

“मुझे छूकर, देखो : क्योंकि आत्मा के हड्डी मॉस नहीं होता, जैसा मुझ में देखते हो” (लूका 24:39)।

यहाँ पर मुदा है-यीषु के क्रूस पर चढ़ाने के समय उनके षरीर से ज्यादा तर लहू बह चूका था फिर भी उनकी हड्डीयोंमें अभी भी बहुत सारा लहू था जो उनके हड्डी के अंदर के तत्व मे अभी भी था। वहाँ पर अभीभी 200 बिलियन लाल लहूके कण, 100 बिलियन ९वेत कण और 400 बिलियन लहू के प्लेटलेट्स थे यीषु के हड्डी के अंदर के तत्व मे जब वे मृत्यु से उठे! और उनके हड्डीयो के अंदर का पूरा लहू, वहाँ पर अच्छी मात्रा में लहू जमा हो गया था, उनके षरीर के अंगोमे, उनके मांसपेषियो मे, जब वे मृत्यु से उठे। एक चिकित्सकने अंदाजित बताया की करीबन 20% लहू उनके षरीर में होगा जब यीषु दफनाये गये थे।

डो. नोरमन एल. गेइस्लर, दक्षिण के ख्रिस्ती धर्म आधारित पाठषाला के प्रमुखने, कहाँ,

पूराने विचारो के मंतव्य को अनदेखा नहीं कर सकते जो ये दावा करता है की यीषु का पुनरूत्थान वाले देह में माँस और हड्डीया थी परंतु भौतिक माँस और लहू नहीं (नोरमन एल. गेइस्लर, पी.एच.डी., पुनरूत्थान के लिये लडाई, वीप्फ अेन्ड स्टोक प्रकाषक, 1992, पृश्ठ. 122)।

डो. गेइस्लर मानते है की पुनरूत्थान से उठे यीषु मे अभीभी “भौतिक माँस और लहू” था।

डो. गेइस्लरने कहा की बाइबल का सूत्र “माँस और लहू परमेष्वर के राज्य के अधिकारी नहीं हो सकते” (1 कुरिन्थियों 15:50), ऐसी परिस्थिति मे, यानी न९वर माँस और लहू के बारे में बताते है जो पुनरूत्थान नहीं हुअे थे। डो. गेइस्लरने बताया की,

इस विशय की गलतफमीने नये नियमावली की धर्मिक पढ़ाई में पीछले साठ सालो में बहुत हानिकारक कार्य किया है। 1 कुरिन्थियों 15:50 के वाक्यांष बताते है की लहू का पुनरूत्थान नहीं हुआ है” (ibid. पृ. 123)।

इसलिये, डो. गेइस्लर के मुताबिक, 1 कुरिन्थियों 15:50 का यीषु के मांस और लहू, उनकी पुनरूत्थान अवस्था मे, थोडा भी पुनरूत्थान हुआ लहू नहीं था ये बताने के लिये उपयोग नहीं कर सकते है (ibid.)। इसलिये, जबसे उनकी माँस और हड्डीयो मे अभीभी 20% लहू जमा था, हम ये सारांष दे सकते है की उनकी मृत्युसे उठे देह मे अभीभी थोडी मात्रामें पुनरूत्थान हुआ लहू था।

ये कोई “नया” विशय नहीं है, ना ही ये बिना महत्व का है, हमारे दादा, परदादा ने धार्मिक मान्यता के कानून मे माननेवाले / आधुनिकता के विरूध्धता में सीधे सीधे यीषु के दैहिक पुनरूत्थान की बाजु ली थी। परन्तु हमने ये मान्यता को नीकल जाने दिया। हमने ज्योर्ज अेल्डन लाड, फूलर धार्मिक अभ्यास की पाठषाला के पहलेके प्राध्यापक, जो सीधे से कहते है की यीषु का पुनरूत्थान “मरी हुई लाष का नया जीवन, भौतिक जीवन में वापस आना नही था” (गेइस्लर, ibid. पृ.पृश्ठ. 93-94)। उन्होने “नया जीवन” क्यो कहॉ “पुनरूत्थान” के बदले? क्या वो वही चीज कहना चाहते थे! परन्तु वो नये कलात्मक षब्दोका प्रयोग करना चाहते थे जिसे वे आम आदमी जो षायद उनकी किताब पढ़े उससे छिपा सके जो वो मानते थे। सरल अंग्रजीमें, डो. लाडने कहाँ, यीषु कब्र से उठते है, “वो लाष का पुनरूत्थान नहीं था”। वो गलत है! ये वो नहीं है जो बाइबल सिखाता है, नही जो सदियो से ख्रिस्ती लोग मानते चले आये है! यहीं है जो हमारे दादा परदादा कहना चाहते के यीषु के “दैहिक” पुनरूत्थान द्वारा। यीषु की मरी हुई लाष षारिरिक जीवन मे वापस आयी!

चलीये जो डो. जोन आर. राईसने इस विशय के बारे में कहाँ है उसे हम कम नहीं करते है। डो. राईस अच्छे इंसान थे जो बाइबल में मानते थे, और हंमेषा बडी सावधानी से पवित्र वाक्या के सीधे सरल अर्थ को मानते थे, अपनी पूरी क्षमता से। उनकी लूका 24:36-45 पर टीका मे डो. राइसने कहा,

उन्होने उनके सामने खाया और उनके षंकाषील मनको भरोसा दिलाया। यह मृत्यु से उठे हुअे यीषु है, उनके माँस और लहूवाले देह के साथ... क्योंकि यीषु यहॉ बताते है की वे उनके माँस और हड्डीयों को मेहसूस कर सकते थे पर लहू के बारे मे बताया नहीं, कुछ लोगोने सोचाकी अपने (ख्रिस्तीके) पुनरूत्थानवाले देह मे लहू नहीं होगा। सच है, 1 कुरिन्थियों 15:50 कहता है की, “माँस और लहू परमेष्वर के राज्य का अधिकारी नहीं हो सकता”। परन्तु वो पद आगे बनाता है “नाषवान अविनाषी का अधिकारी नहीं हो सकता है”... इसका मतलब ये नहीं है की माँस पुनरूत्थान वाले षरीर के राज्य मे प्रवेष नहीं सकता... जबसे यीषुने सीधा खाया, भौतिक खाना, वहाँपर सारे कारण है ये माने के लिये की हज़म होने की भौतिक क्रिया हो रही थी और वहीं की देह को माँस और हड्डीया थी, और इस कुदरती क्रिया को करने के लिये लहू भी... अपने पुनरूत्थान के बाद यीषु के देह माँस और हड्डीवाला देह था, सामान्य क्रिया से। यह षरीर था जो खा सकता था और खाना हजम भी कर सकता था, एक षरीर जो कोई भी मेहसूस कर सकता है (जोन.आर. राईस., डी. डी., आदमी का पुत्रः पद के बाद पद पर संभाशण सुसमाचार पर लूका के मुताबिक, स्वोर्ड ओफ घ लोर्ड प्रकाषक, 1971, पृ.पृश्ठ. 556-557)।

“जब आनन्द के मारे उनको प्रतीति न हुई, और वे आष्चर्य करते थे, तो उसने उनसे पूछा, क्या यहाँ तुम्हारे पास कुछ भोजन है? उन्होने उसे भुनी लेकर, उनके सामने खाया” (लूका 24:41-43)।

अब वहाँ पर दो महत्वपूर्ण मुदे है जो इससे आते है।

।.  हर सच्चे ख्रिस्ती का माँस और लहू पुनरूत्थान पायेगा, जैसे यीषु का माँस और लहू। प्ररितो पौलुसने कहॉ,

“पर हमारा स्वदेष स्वर्ग पर है; और हम एक उध्धारकर्ता, प्रभु यीषु मसीहःके वहाँ से आने की बाट जोह रहे है वह अपनी षक्ति के उस प्रभाव के अनुसार जिसके द्वारा वह सब वस्तुओ को अपने वष मे कर सकता है हमारी दीन हीन देह का रूप बदलकर, अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा” (फिलिपिपयों 3:20-21)।

इसलिये प्ररितो पौलुस हमे कहते है की हमारे “बुरे” षरीर “रूप बदलकर अपनी महिमा के देह के अनुकूल बना देगा”-वो है, हमे पुनरूत्थान वाला देह मिलेगा, माँस, हड्डीया, और लहू के साथ, जैसे उनके “षानदार देह” मे था। हम “भूत” या “आत्मा” नहीं होंगे। ना, सच्चे ख्रिस्ती का पुनरूत्थान वाला देह “बदलेगा” जब वे “भश्ट्राचाररहित”और “षाष्वत” षरीर मे पुनरूत्थान पायेंगे, यीषु के पुनरूत्थान वाले षरीर की तरह बदला हुआ (1 कुरिन्थियों 15:51-53 देखिये)। मैं बहुत खुष हुँ की ऐसा है हम हमारे मरे हुअे प्यारे लोगो को पहचान सकेंगे, जैसे एलिय्याह और मुसा पेहचाने गये थे आत्मा से बदलने पर! कम उन ख्रिस्ती प्यारे लोगोको पहचान सकेंगे जो मर चूके है क्योंकि वे मृत्यु से उठेंगे, ऐसे ही जैसे यीषुने किया, वहीं पुनरूत्थानवाले षरीरमें जिसमें वे मरे! प्रेरितो यूहन्ना इस विशयमें ज्यादा कहते है जब उन्होने हमसे कहाँ,

“इतना जानते हैं, कि जब वह प्रगट होगा, तो हम उसके समान होंगे; क्योंकि उसको वैसा ही देखेंगे जैसा वह है” (यूहन्ना 3:2)।

पुनरूत्थान के समय, ख्रिस्ती “उनके जैसे होने चाहिये,” जैसे यीषु थे जब वो उस पहले रविवार को चेलो के साथ थे, जब उन्होने कहाँ,

“क्या यहाँ तुम्हारे पास कुछ भोजन है? उन्होने उसे भुनी हुई मछली का टूकडा दिया, उसने लेकर उनके सामने खाया” (लूका 24:41-43)।

लूका के सुसमाचार में, यीषुने कहाँ की वो उनके साथ खायेंगे और पीयेंगे “परमेष्वर के राज्य मे”।

“उसने उनसे कहा मुझे बडी लालसा थी कि दुःख भोगने से पहलेः यह फसह तुम्हारे साथ खाऊँ क्योंकि मैं तुम से कहता हूँ कि जब तक वह परमेष्वर के राज्य में पूरा नही ंतब तक मैं उसे कभी न खाऊँगा। तब उसने कटोरा लेकर, धन्यवाद किया, और कहाँ इसको लो और आपस में बाँट लोःक्योंकि मैं तुम से कहता हूँ, की जब तक परमेष्वर का राज्य न आए तब तक मैं दारव का रस, अब से कभी न पीऊँगा” (लूका 22:15-18)।

इसलिये, आखरी भोज के समय, यीषु ने चेलोसे कहाँ की वे उनके साथ आनेवाले राज्य मे खायेंगे और पायेंगे। फिर से, लूका 22:30 मे, यीषुने उनसे कहाँ की वे “मेरे राज्य में मेरी मेज पर खाओ-पिओ।” इसका अर्थ ये है की उनका पुनरूत्थानवाले षरीर में हाजमे के लिये “कुदरती क्रिया करनेके लिये लहू” जरूरी है, जैसे डो. राईसने कहाँ (ibid.)। डो. राईसने कहाँ “ख्रिस्तीयोके पुनरूत्थानवाले षरीर में प्रवाही होगा, जैसे यीषु के देह मे था, क्योंकि यीषुने कहाँ ‘मैं दारव का रस न पीऊँगा जब तक परमेष्वर का राज्य न आए'” (राईस, ibid., पृश्ठ. 558)।
      मैं खुष हुँ की हम यीषु के आनेवाले राज्य में “भूत” या “आत्मा” नहीं बनेंगे! मै खुष हुँ की हमे सच्चा पुनरूत्थान वाला देह मिलेगा, जैसे उनका, माँस और हड्डीयाँ और लहूका देह भविश्य के राज्य में नीचे बैठने और खाने और पीने के समर्थ जब वे धरती के षासन मे वापस आयेंगे; भव्य भोज उनके और चेलो और सारे दूसरे सच्चे ख्रिस्तीयो के साथ बाँटने मे समर्थ, “खाने और पीने” उस भव्य त्यौंहार का उत्सव मनाने उनके साथ (लूका 22:30)! कितनी अच्छी आषिर्वाद के साथ आषा हर सच्चे ख्रिस्ती के लिये!

“उसने उनसे पूछा, क्या यहाँ तुम्हारे पास कुछ भोजन है? उन्होने उसे भुनी हुई मछ़ली का टुकडा दिया, उसने लेकर, उनके सामने खाया” (लूका 24:41-43)।

परन्तु वहॉ पर अेक और श्रेश्ठ पाठ है हमारे लिये, जिसके बारे मे हमे बार बार सोचना चाहिये।

2.   यीषु का लहू अब स्वर्ग मे है! कमसेकम उनकी हड्डीयाँ और माँस मे लहू पुनरूत्थान पाना चाहिये और उनके साथ उपर स्वर्गमे वापस जाना चाहिये। डो.राईस और बहुत से दूसरे आगे जाते है जैसे मैं करता हूँ, और कहते है की उन्होने अपना लहू जो उनके देह से क्रूस पर बहा था उसे साथ ले गये। डो. राईसने कहाँ वो अपने पवित्र लहू को स्वर्ग मे पेष करने के रास्ते पर थे” (जोन आर. राईस, डी.डी., प्रभु के पुत्रः पद के बाद पद पर संभाशण सुससमाचार पर यूहन्ना के मुताबिक, स्वोर्ड ओफ लोर्ड प्रकाषन, 1976, पृश्ठ.393)।
      अगर हम बाइबल गंभीरतासे लेते है तो तय है-कमसेकम जो लहू उनके माँस और हड्डीयों के अंदर के तत्व मे था वो अब स्वर्ग में है। यहाँ कोई प्रष्न नहीं होना चाहिये अगर कोईभी उनके षारिरिक पुनरूत्थान को मानते है। कैसे भी, वहाँ कुछ आधुनिक षिक्षक है, जैसे ज्योर्ज एल्डन लाड और जोन मेकआर्थर, जो कहते है की यीषु का लहू स्वर्ग मे नहीं है। मैं सोचता हूँ की वे गलत है क्योंकि बाइबल हमें खासकर कहता है की यीषु का लहू स्वर्ग मे है,

“पर तुम सिय्योन के पहाड़ के पास, और जीवते परमेष्वर के नगर, स्वर्गीय यरूषलेम, के पास और लाखो स्वर्गदूतों और उन पहिलौठो की साधारण सभा और कलीसिया, जिनके नाम स्वर्ग मे लिखे हुए है, और सब के न्यायी परमेष्वर के पास, और सिध्ध किए हुए धर्मीयो की आत्माओ और नई वाचा के मध्यस्थ यीषु और छिड़काव के उस लहू के पास आए हो” (इब्रानियो 12:22-24)।

इब्रानियो 12:22-24 मे बाइबल कहता है की यीषु का लहू उन चीजो में से एक है जो स्वर्ग मे है। वो जन्मा, बदला, स्वर्ग मे पुनरूत्थान पाया, उनके माँस और हड्डी के दे हके साथ-वैसे ही जैसे हेनोक का देह और लहू (इब्रानियो 11:5) और एलिय्याह का देह और लहू (2 राजाओ 2:11) ने स्वर्ग मे पुनरूत्थान पाया। सी.एच.स्पर्जनने कहाँ,

      जब हम उपर स्वर्ग में चढ़ते है... हम छिड़काव के लहू के आगे नहीं गये होंगे, नही, हमे देखना चाहिये की वहाँ पर ज्यादा सच्ची प्रस्तावना होनी चाहिये कीसी और जगह से। “क्या!” आप कहो, “यीषु का लहू स्वर्ग में है?” हा! जे कींमती लहू के बारे में बहुत से पुराने विचार, अपराधीभाव और गंदा बोलते है उन्हे अपना मंतव्य सुधारने दीजिये ... क्योंकि मेरे लिये इस भव्य विशय के अलावा कुछ ओर सोचने या बोलने के लायक नहीं है। यीषु का लहू सुसमाचार का जीवन है (सी. एच. स्पर्जन, “छिड़काव का लहू,” घ मेट्रोपोलीटन टबरनेकल पुलपीट, 1975 मे फिर से छपा, भाग 32, पृश्ठ. 121)।

स्पर्जनने यीषु का लहू स्वर्ग में है वो बात अपने और भी कई धार्मिक प्रवचन में कहा था, इस वाक्य के साथ जैसे “लहू वहॉ है, हमारे लिये हमेषा के लिये” (“तारणहार का अमूल्य लहू,” MTP, #3,395)।
      हमने डो.आर.एल. हायमर्स, जुनि. डी.मीन., और क्रिस्टोफर केगन, पीएच.डी. द्वारा लिखी गई किताब मरते हुए राश्ट्र का प्रवचन देना में 15 गवाह दीये है यीषु के लहू स्वर्ग मे होने के। आप उसे मंगवा सकते हो 15.00 (डोलर) भेजकर और उसका नाम बताकर, पी.ओ.बोक्स 15308, लोस एंजलिस, सीए 90015 से। उनमें सो जिन्होने कहाँ था की यीषु का लहू स्वर्ग मे है वो थे चेरीसोस्टोम (5वी सदी), जोन काल्वीन (16वी सदी), मेथ्यु हेन्री (18वी सदी), चार्ल्स वेस्ली (18वी सदी), घ स्कोफिल्ड स्टडी बाइबल (20वी सदी), डो जोन आर. राईस (20वी सदी), और डो. जे वेरनोन मेकगी (20वी सदी)। डो. मेकगीने कहाँ,

उनका लहू अभी भी स्वर्ग मे है, और सारे अंतरहित सालों तक वहा रहेगा हमे याद कराने की यीषु ने कीतनी भयानक कींमत चूकाई हमे पापोसे बचाने के लिये (जे.वेरनोन मेकगी, टीएच.डी., थ्रु घ बाइबल, थोमस नेल्सन प्रकाषन 1983, भाग पू, पृश्ठ. 560)।

मै इतना खुष हुॅ की आज इस सुबह मेरे पास सच्चा सुसमाचार है आपको प्रवचन देने के लिये! यीषु हकीकत मे क्रूस पर मरे हमारे पापो का पूरा दण्ड चूकाने के लिये। यीषु हकीकत मे मृत्यु से दैहिक उठे-उनका माँस उठा! उनकी हड्डीयाँ उठी! उनके हड्डी के अंदर के तत्व का लहू और कोशिकाए उठी! वे हकीकत मे मृत्यु से उठे। और क्योंकि वे हकीकत मे जीवीत है, प्रभु के दाहिने हाथ पर, आप उन तक आ सकते हों और जब आप उनके पास आते हो, वे हकीकत मे आपके पापो को माफ करेंगे और आपको नया सच्चा जन्म देंगे, सच्चा परिवर्तन, और सच्ची अनन्त जींदगी। ये सब सच है, मेरे दोस्त! सच्चे यीषु के पास आइये और वे आपको सच्चा परिवर्तन देंगे!

“वे ये बांते कह ही रहे थे के, वह आप ही उनके बीच में आ खड़ा हुआ, और उनसे कहाँ, तुम्हे षान्ति मिले। परन्तु वे घबरा गए और डर गए, और समझे कि हम किसी भूत को देख रहे है। उसने उनसे कहाँ क्यों घबराते हो? और तुम्हारे मन मे क्यो सन्देह उठते हे! मेरे हाथ और मेरे पाँव को देखो की मैं वही हूःँ मुझे छूकर, देखोः क्योंकि आत्मा के हड्डी माँस नहीं होता, जैसा मूझ मे देखते हो। यह कहकर, उसने उन्हें अपने हाथ पाँव दिखाए। जब आनंद के मारे उनको प्रतीति न हुई, और वे आष्चर्य करते थे, तो उसने उनसे पूछा, क्या यहाँ तुम्हारे पास भोजन है? उन्होंने उसे भुनी मछली का टूकडा दिया। उसने लेकर, उनके सामने खाया” लूका 24:36-43)।

वोही सच्चे यीषु है! उनके पास आईये और वे आपको बचालेंगे हमेषा के लिये और पूरी अनंन्तता के लीये! खडे रहीये और यह समुहगान गाईये, “क्या आप लहू से साफ हुअे हो?”

क्या आप लहू से साफ हुअे हो,
   मेम्ने के आत्मा-साफ करनेवाले लहू में?
क्या आपके कपड़े दागरहित है? क्या वे बर्फ की तरह सफेद है?
   क्या आप मेम्ने के लहू से साफ हुअे हो?
(“क्या आप मेम्ने के लहू से साफ हुअे हो?” एलीसा ए. होफमन द्वारा, 1839-1929)।

(संदेश का अंत)
आप डॉ0हिमर्स के संदेश प्रत्येक सप्ताह इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं क्लिक करें
www.realconversion.com अथवा www.rlhsermons.com
क्लिक करें ‘‘हस्तलिखित संदेश पर।

आप डॉ0हिमर्स को अंग्रेजी में ई-मेल भी भेज सकते हैं - rlhymersjr@sbcglobal.net
अथवा आप उन्हें इस पते पर पत्र डाल सकते हैं पी. ओ.बॉक्स 15308,लॉस ऐंजेल्स,केलीफोर्निया 90015
या उन्हें दूरभाष कर सकते हैं (818)352-0452

ये संदेश कॉपी राईट नहीं है। आप उन्हें िबना डॉ0हिमर्स की अनुमति के भी उपयोग में ला सकते
 हैं। यद्यपि, डॉ0हिमर्स के समस्त वीडियो संदेश कॉपीराइट हैं एवं केवल अनुमति लेकर
ही उपयोग में लाये जा सकते हैं।

धार्मिक प्रवचन के पहले श्रीमान अबेल प्रधामी द्वारा पढ़ा गया पवित्र वाक्याः लूका 24:36-43।
धार्मिक प्रवचन के पहले श्रीमान बेन्जामिन कीनकेड ग्रिफिथ द्वारा गाया हुआ गीत :
“फिर से जिवीत” (पोल राडर द्वारा, 1878-1938)।